बक्सर (BUXAR) : बिहार में दिन रात अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधी रोज नए वारदात को अंजाम दे रहे हैं.रोज बिहार के अलग-अलग जिलों से हत्या, लूट की खबरें सुर्खियां बन रही है. इसी बीच बिहार के बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में अब सरकार नहीं अपराधों की सरकार चल रही है. बिहार में चारों तरफ अपराधी माफियाओं का साम्राज्य चरम पर चल रहा है. अपराधी खुलेआम ताबड़-तोड़ हत्याएं कर रहे है. कब कौन अपराधी खुलेआम किसकी हत्या कर दे, कहना मुश्किल है. बिहार में अपराधी अपना अब साम्राज्य बन चुके हैं. अपराध नियंत्रण बिहार सरकार के हाथ से बाहर हो चुका है.
मुख्यमंत्री को बताया कुर्सी कुमार
साथ ही उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्हें मुरझुल्ला मुख्यमंत्री, कुर्सी कुमार और बेशर्म कुमार तक कह दिया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है. इंडिया गठबंधन को जबाब बिहार की जनता लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में देगी.
मोतिहारी जिले में दिनदहाड़े की गई हत्या
आपकों बता दें कि रविवार के दिन बिहार के मोतिहारी जिले में दिनदहाड़े ठेकेदार राजीव कुमार यादव की हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार बाइक से आए दो बदमाशों ने ठेकेदार राजीव कुमार से उसका नाम लेकर पता पूछा. जैसे ही उसने कहा मैं ही हूं राजीव हूं, तो नाम सुनते ही शूटर ने कमर से पिस्टल निकाली और फायरिंग कर दी.जिसके बाद मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लेकिन इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है. स्थानीय लोग भी लगातार पुलिस प्रशासन को घेर रहे है. और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है.
4+