बेखौफ़ बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम को दौड़ाकर पीटा, इलाके में तनाव


TNP DESK- सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव में शुक्रवार को अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी राम मनोहर शर्मा उर्फ गणेश सिंह के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दो बदमाश घर पर चढ़कर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और एनएच-22 सीतामढ़ी–मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को लगमा के पास जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ग्रामीणों ने की पुलिस टीम की पिटाई
मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ वन राजीव कुमार सिंह और नगर थाना, डुमरा थाना तथा गाढ़ा थाना की पुलिस टीम को गुस्साए ग्रामीणों का सामना करना पड़ा. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि ग्रामीणों ने पुलिस टीम की पिटाई कर दी और एसडीपीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. हंगामे के बीच कई पुलिसकर्मी घटनास्थल से भागने को मजबूर हो गए.
घटना के बाद इलाके में तनाव
ग्रामीणों की मांग है कि अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
4+