गंगा स्नान के दौरान दो मासूमों की डूबने से मौत, इलाज में देरी से गुस्साए परिजनों ने पीएचसी में किया तोड़फोड़


भागलपुर (BHAGALPUR) : गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारन नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. मामला है नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के मथुरापुर जहाज घाट का, जहां गंगा स्नान के दौरान दो मासूम बच्चों ने डूबने से अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. मृतकों की पहचान खुर्शीद आलम के पुत्र अरमान और मोहम्मद निसार के पुत्र दिलशाद के रूप में हुई है. दोनों बच्चे अपने ननिहाल आए हुए थे और गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए जहां डूबने से उनकी मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया.
इधर परिजनों का कहना है कि जब तक बच्चों को निकाला गया तब तक उनमें सांसें चल रही थीं लेकिन नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर मौजूद नहीं थे जिससे समय पर इलाज नहीं मिल सका और दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया. इसी लापरवाही को लेकर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने नारायणपुर पीएचसी में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की है. वहीं हालात को काबू में करने के लिए मौके पर पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस परिजनों को शांत कर मामले की जांच में जुट गई है.
4+