बिहार : जहानाबाद में पोखर में डूबने से दो की मौत, कार्तिक पूर्णिमा के दौरान मां के साथ नहाने गई थी बच्चियां
![बिहार : जहानाबाद में पोखर में डूबने से दो की मौत, कार्तिक पूर्णिमा के दौरान मां के साथ नहाने गई थी बच्चियां](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19676/NADI.jpg)
जहानाबाद(JAHANABAD): जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र से बहुत ही मार्मिक खबर आ रही है. दरअसल, चंदूखर पोखर में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर धरावत गांव के रविशंकर प्रसाद की 15 साल की बेटी पल्लवी कुमारी और देवेंद्र प्रसाद की बेटी सरिता कुमारी जो कि 16 वर्षीय बताई जाती है, दोनों की मौत पोखर में नहाने के दौरान डूबने से हो गई. इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल छाया हुआ है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. दोनों छात्रा रिश्ते में चचेरी बहन बताई जाती है. डूबने के दौरान लोगों ने दोनों छात्राओं को बचाने की कोशिश की लेकिन देखते-देखते दोनों छात्राएं मौत के आगोश में चली गई.
4+