आज बेगूसराय आएंगे CM नीतीश, सिमरिया गंगा धाम में चल रहे कल्पवास मेला का करेंगे निरीक्षण, प्रशासनिक तैयारी पूरी
![आज बेगूसराय आएंगे CM नीतीश, सिमरिया गंगा धाम में चल रहे कल्पवास मेला का करेंगे निरीक्षण, प्रशासनिक तैयारी पूरी](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19682/Screenshot_2022-11-09-10-08-17-69_2768c6f3dd71c987876b7b9730ce2453.jpg)
बेगूसराय (BEGUSARAI): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय जिले के सिमरिया गंगा धाम में चल रहे कल्पवास मेला का आज निरीक्षण करेंगे. बुधवार को मुख्यमंत्री साधु-संतों से मिलने सिमरिया धाम पहुंचेगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीएम रोशन कुशवाह ने बताया कि मेला क्षेत्र का अवलोकन के साथ साथ घाट का अवलोकन किया जायेगा. यहां आगे क्या सुविधाए बढाई जानी चाहिए जिससे मेला का स्वरूप आगे बढ़े. इस सबके लिए सरकार लगातार काम कर रही है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैैं. सुरक्षा को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि बेगूसराय पुलिस सभी जगहों नजर बनाये हुए है. ट्रेफिक को लेकर हर जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. गाड़ी पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था किया गया है. मेला में महिला पुरूष की अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. कन्ट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मेले पर नजर रखी जा रही है. बताते चले कि कल्पवास मेले मेंं मौनी बाबा के खालसा में मुख्यमंत्री का विधिवत सम्मान किया जायेगाा. मेले को लेकर मौनी बाबा ने बताया की कुछ कमी है जो मुख्यमंत्री से कल्पवासियो की तरफ से मांग करते है की घाट पर सीढी का निर्माण, ध्रर्मशाला, शौचालय और कल्पवासियो का अलग से जगह दिया जाय. उन्होंने कल्पवास पर बताया कि सारी सुख सुविधा को छोड़कर लोग गंगा तट पर एक महीनेे शरीर को कष्ट देने को आते हैं और भगवान में लीन रहना ही कल्पवास है.
4+