पूर्वी चंपारण(PURVI CHAMPARAN):भारतीय सीमा में घुसे दो चीनी नागरिकों को इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने रक्सौल सीमा पर गिरफ्तार किया है. इन चीनी नागरिकों के पास कोई भी वीजा और पासपोर्ट नहीं था. भारतीय कस्टम अधिकारी और इमीग्रेशन अधिकारियों जांच में ये पता लगाया कि उनके पास ना तो कोई वैलिड वीजा है, और ना ही पासपोर्ट है.
रक्सौल सीमा से दो चीनी नागरिक गिरफ्तार
गिरफ्तार चीनी नागरिक जाओ जिंग के पास से पासपोर्ट बरामद हुआ है. जिसे 28 फरवरी 2023 को जारी किया गया है. जो 27 फरवरी 2023 तक वैलिड है. वही दूसरे चीनी नागरिक फू कोंग के पास से पासपोर्ट संख्या जो बरामद किया गया है वो 31 मई 2023 से 30 मई 2023 तक वैलिड है. दोनों ही नागरिक चीन के जियांग्सी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल होने की कोशिश
सीमा सुरक्षा बल और खुफिया विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों नागरिक रक्सौल बॉर्डर पर उस वक्त गिरफ्तार किया गये, जब उन्होंने दूसरी बार 22 जुलाई को बिना वैलेड वीजा के भारत में प्रवेश की कोशिश की. खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों चाइनीस नागरिकों ने इसी महीने की 2 जुलाई को भी नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश की कोशिश की थी. उस वक्त सीमा सुरक्षाबलों ने भारत में प्रवेश से पहले ही उन्हें वैलिड वीजा पासपोर्ट के साथ आने की चेतावनी देकर वापस लौटा दिया था.
क्या है इन चीनी नागरिकों की मंशा, उठे सवाल
बताते चलें कि दोनों चीनी नागरिकों को इसी महीने की 2 तारीख को भी बिना वैलिड बाजार पासपोर्ट के भारत में प्रवेश करने से रोका गया था. बावजूद इसके उन्होंने 20 दिन बाद फिर से भारत में अनधिकृत रूप से प्रवेश की कोशिश की. 20 दिन के भीतर दूसरी बार की गई इस कोशिश के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है.
4+