आरा(AARA): आरा में अचानक दो बच्चों की मौत और 11 बच्चे की हालत बिगड़ने से क्षेत्र में अफरातफरी कायम हो गया है. अचानक बच्चे की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई. दरअसल आरा में मिजिल्स आउटब्रेक नामक महामारी फैलने के वजह से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. जहां इस बीमारी के चपेट में आने से दर्जनों बच्चे बीमार हो चुके हैं और अब तक इस बीमारी से दो मासूम बच्चों की मौत भी हो चुकी है.
बच्चों की हालत गंभीर
बताया जाता है कि चरपोखरी प्रखंड के नगरी गांव के महादलित टोला में ये संक्रमण पूरी तरह फैल चुका है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की माने तो 11 बच्चे इस बीमारी की चपेट में आये हैं. जिसमें अभी तक दो बच्चों की पिछले दो दिन में मौत हो चुकी है. अचानक फैले इस संक्रमण के वजह से महादलित टोला समेत पूरे जिले में इस बीमारी को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं इस आक्रांत बीमारी के फैलने के बाद नगरी गांव में एक मेडिकल टीम कैम्प लगाकर आक्रांत बच्चों का इलाज गांव में ही कर रही है. वहीं कुछ बच्चों के गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है.
गाँव में लगाया गया मेडिकल कैंप
इस दौरान मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि पिछले 6 दिनों से अचानक गांव के बच्चे खाना पीना छोड़ दिया और बीमार होने लगे. जिसके बाद लोकल बीमारी माता जी जान कर हमलोग घरेलू नुस्खा अपनाने के साथ-साथ ओझा को भी बुला कर दिखा रहे थे. इसके बाद भी बच्चे ठीक नहीं हुए और बच्चे मरने भी लगे. वहीं जब बच्चों की मौत की खबर स्वास्थ्य विभाग को मिली वैसे ही एक टीम चरपोखरी के नगरी गांव में पहुंची और वहां के मौजूदा स्थिति को देखते हुए कैम्प लगाया और आक्रांत बच्चों का इलाज शुरू किया.
सदर अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे ने क्या बताया
इन सभी मामलों को ले कर सदर अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे ने कहा कि इस बीमारी को लोकल भाषा में बड़ी माता और छोटी माता कहते हैं लेकिन ये एक गंभीर बीमारी है. इसको मिजिल्स आउटब्रेक के नाम से मेडिकल में जाना जाता है. लेकिन नगरी गांव के महादलित टोले में फैले इस बीमारी को वहां के लोग समझ नहीं सके और घरेलू नुस्खा अपना रहे थे जिसके वजह से ये स्थिति पैदा हुई है. वहीं आरा सदर अस्पताल के मैनेजर ने बताया की फिलहाल इस बीमारी से अभी तक दो बच्चो की मौत की खबर है.
4+