पटना(PATNA): पटना के श्रीकृष्णापुरी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आनंदपुरी इलाके के एक अपार्टमेंट में छापेमारी की. इसके बाद फ्लैट से लाखों रुपये के नोट के साथ एक प्रिंटर, केमिकल, जाली नोट के कागज का बंडल और अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस अपार्टमेंट में शराब का धंधा चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने देर रात आनंदपुरी इलाके में छापेमारी करने पहुंची.
लाखों रुपये के जाली नोट के साथ कई सामान बरामद
पुलिस को यहां के सबसे पॉश इलाका से जाली नोटों का जखीरा बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही प्रिंटर भी जब्त किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस इलाके में जाली नोटों का धंधा फल फूल रहा था. पटना के बोरिंग रोड इलाके के SK पूरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राजा राम अपार्टमेंट में दबिश दी. जहां से लगभग 1.5 लाख नकली नोटों का बंडल पुलिस ने पकड़ा है. जिसमें 500, 200 और अन्य नोट का बंडल शामिल है.
4+