पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने किया NH 110  जाम, बीच सड़क पर की आगजनी

गर्मी में हर लोगो को पानी की किल्लत झेलनी पड़ती है. कई बार तो गांव के लोग गढ्ढे मे जमे हुए पानी को छान कर लाते है और मजबूरन उस पानी को उबाल कर अपनी प्यास बूझाते हैं.वहीं पानी की परेशानियो को लेकर बिहार के जहानाबाद के काको में लोगो का गुस्सा फूट पड़ा और लोगो ने आगजनी कर एनएच 110 को जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बता दे कि काको नगर पंचायत के वार्ड में कई दिनों से पानी का सप्लाई नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण लोगों ने कई बार इसकी सुचना अधिकारियों को दी लेकिन पानी के मुद्दे पर लोगो की परेशानीयो का कोई हल नही निकाला गया जिसके बाद लोग आकर्षित हो उठे और विरोध करने के लिए मजबूर हो गए.

पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने किया NH 110  जाम, बीच सड़क पर की आगजनी