समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : बिहार में अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं. राज्य में क्राइम को लेकर सरकार द्वारा किए गए तमाम दावे खोखले नजर आ रहे हैं. इन अपराधियों को न पुलिस का डर है न प्रशासन का. आए दिन यहाँ कोई न कोई आपराधिक घटनाए घट रही है. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि इस सुशासन राज में भी जब जहां और जिसे चाह रहे मौत की घाट उतार दे रहे हैं. अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे पुलिस हाथ मलते रह जा रही है. ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है. इसी बीच बिहार से एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां, बिहार के समस्तीपुर जिले में महज तीन घंटे के अंदर ट्रिपल मर्डर की बात सामने आई है. पहली घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव की है जहां पोल्ट्री कारोबारी को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दूसरी घटना रोसरा थाना इलाके पांचूपुर में गल्ला कारोबारी दो सगे भाइयों को बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी.
मुर्गा नहीं देने पर मारी गोली
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दलसिंहसराय थाना इलाके के मधईपुर में पोल्ट्री फार्म कारोबारी के यहाँ देर शाम अपने पोल्ट्री फार्म पर बैठे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर चार की संख्या में आये बदमाशों ने कारोबारी से दो किलो मुर्गा की मांग की. कारोबारी द्वारा बताया गया कि यहां मुर्गा नहीं सिर्फ अंडा मिलता है. इसी मामूली बात पर एक बदमाश ने पिस्टल निकाल पर दो गोली दाग दी, और पिस्टल लहराते हुए एनएच-28 की ओर फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में जख़्मी व्यवसायी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान प्रेम कुमार सिंह के रूप में हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे को खंगाल कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वही घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर दिया है.
दो सगे भाई की हत्या
वही दूसरी घटना रोसरा थाना इलाके कि पांचूपुर की है जहाँ दो सगे भाई गल्ला कारोबारी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे उसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर रोसड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों कारोबारी को रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान सुमित चौधरी और अजित चौधरी के रूप में की गई. दोनों सगे भाई हैं और गल्ला कारोबारी थे. घटना के बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैवहीं समस्तीपुर में महज 3 घंटे के अंदर ट्रिपल हत्या से पुलिस की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल उठ रहा है. पुलिस दोनों मामले के तहकीकात में जुट गई है.
4+