छपरा(CHAPRA):उड़ीसा ट्रेन हादसा के शिकार बने यात्रियों को छपरा में सैंड आर्ट के जरिये श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर रेल विभाग पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए छपरा में सैंड आर्टिस्ट ने उन सैकड़ों यात्रियों के प्रति अपनी संवेदना को जमीन पर सैंड आर्ट के जरिये उकेरी.
सैंड आर्ट के जरिये ट्रन हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि
आर्टिस्ट अशोक कुमार ने मृतकों को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. छपरा के सरयू नदी के तट पर सैंड आर्ट के जरिये ट्रेन हादसे की जीवंत कलाकृति बनाई है. जिसमे तीनो दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों के अलावा ट्रेन दुर्घटना की भयावहता को दर्शाया गया है.
सैंड आर्टिस्ट अशोक ने घटना भयावहता को दिखाया
बता दे कि सैंड आर्टिस्ट अशोक ने पूर्व में भी अपने सैंड आर्ट से समकालीन घटनाओं को अपनी कला के माध्यम से सामने रखने का काम किया है. जो हृदय विदारक घटना भयावहता को बखूबी दर्शाती हुई दिखा रही है.
4+