भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है जिसने एक ही झटके में परिवार के तीन लोगों की जान ले ली. यह मामला भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 की है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि के परिवार से भागलपुर मुंडन संस्कार के लिए आए हुए थे वापस लौटने के क्रम में रंगरा चौक के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिसके बाद उस परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई. एक ही पल में खुशिया मातम में बदल गई. मृतकों की पहचान और देवेंद्र यादव उसकी मां संध्या देवी देवी के रूप में की गई है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं.
जागरूकता की पहल
बिहार में लगातार हो रहे सड़क हादसे को देखते हुए एक पहल की गई थी. जिसमे 'सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 11 से 17 जनवरी तक बिहार के सभी जिलों में रेडियो, जिंगल्स, नुक्कड़ नाटक और लघु फिल्मों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि यात्रियों को मोटर वाहन अधिनियम का पालन करते हुए सुरक्षित रूप से ड्राइव करने के लिए जागरूक किया जा सके.
4+