मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):बॉलीवुड में संजय दत्त की एक फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम मुन्ना भाई एमबीबीएस था. इसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी थे. ये फिल्म सुपर-डुपर हिट हुई थी. इस फिल्म में संजय दत्त अपने पिता की नजर में एक अच्छे डॉक्टर बनना चाहते हैं, लेकिन वो इस लायक नहीं होते कि एमबीबीएस की परीक्षा पास कर सके, तो वो अपनी जगह पर किसी दूसरे को परीक्षा हॉल में बैठाते हैं और सर्टिफिकेट हासिल करते हैं. ठीक उसी तरह बिहार के मुजफ्फरपुर में भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला.जिसमें तीन लोग दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े गए.
बीपीएससी अध्यापक पात्रता परीक्षा के अंतिम दिन पकड़ाये तीन मुत्राभाई
हम आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बीपीएससी अध्यापक पात्रता परीक्षा के अंतिम दिन तीन लोगों को परीक्षा केंद्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल आज यानी 27 अगस्त के दिन मुजफ्फरपुर में बीपीएससी अध्यापक पात्रता परीक्षा का दिन था. जहां जांच के क्रम में दो केंद्र से तीन मुन्ना भाई को पकड़ा गया है. वही एक केंद्र पर पकड़े गए मुन्ना भाई ने कहा कि बीते चार साल पहले मुन्ना भाई फिल्म के देखकर वो इतना इंस्पायर हुआ था कि वो भी दुसरे लोगों की जगह परीक्षा देने लगा. हालांकि वो कई बार परीक्षा केंद्रों में पकड़ा गया है. लेकिन फिर भी नहीं सुधरता है.
संजय दत्त की फिल्म से हुए थे इंस्पायर
आपको बताये कि बीपीएससी की अध्यापक पात्रता परीक्षा में पकड़े गए सभी आरोपी दूसरे की जगह पर ही परीक्षा को देने आए हुए थे और सभी को पुलिस ने केंद्र के इंचार्ज के जांच पर पकड़ा है. सभी ने इसको स्वीकार किया है कि ये सभी लोग दूसरे की जगह पर परीक्षा देने के लिए आए हुए थे. फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.
4+