बिहार के इस युवक को रील बनाना पड़ा भारी! नकली DSP बन बनाता था वीडियो, जब साइबर पुलिस को हुई जानकारी तो पढ़ें फिर क्या हुआ     

सोशल मीडिया के बढ़ते दौर मे रील्लस बनाने का चलन और उसे विभिन्न प्लेटफार्म पर डालने के चक्कर मे लोग असली नकली का पहचान भुला दे रहे है, जो अब लोगो पर भारी पर रहा है. बिहार के बेगूसराय जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां बेगूसराय मे नकली डीएसपी बनकर साइन बोर्ड और लाइट लगाना एक युवक को महंगा पड़ गया.इस युवक के खिलाफ साइबर थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है. जिसके बाद से युवक फरार बताया जा रहा है.  

बिहार के इस युवक को रील बनाना पड़ा भारी! नकली DSP बन बनाता था वीडियो, जब साइबर पुलिस को हुई जानकारी तो पढ़ें फिर क्या हुआ