हद है यार ! खासी और चेस्ट पेन का इलाज कराने गए मरीज को डाक्टर ने दिलवा दिया डॉग बाइट की सुई,पुर्जा सोशल मीडिया पर वायरल


मोतीहारी(MOTIHARI):मोतीहारी में स्वस्थ्य विभाग अजब गजब कारनामा को लेकर सुर्खियों में है अस्पताल में चेस्ट.पेन और खासी का इलाज कराने गए मरीज को डाक्टर ने डॉग बाइट का सुई दिलवा दिया.खासी आराम नही होने पर मरीज ने जब ग्रामीणों से पुर्जा दिखाया तो पैर तले जमीन खसक गयी.मरीज डॉग बाइट की सुई पड़ने से किसी अनहोनी से डरा हुआ है.मरीज का पुर्जा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।मामला संग्रामपुर पीएचसी का बताया जा रहा है.पुर्जा सोशल मीडिया पर खूब ट्रौल हो रहा है.जितनी मुह उतनी बात कही जा रही है.
अस्पताल कर्मी द्वारा साजिश करने की बात आयी सामने
इधर संग्रामपुर पीएचसी प्रभारी ने इसे किसी अस्पताल कर्मी द्वारा साजिश करने की बात कही जा रही है.वही उक्त मरीज को देखने से भी इंकार किया जा रहा है।लेकिन इससे इतर पुर्जा पर देखने वाले डाक्टर का नाम डॉ पंकज कुमार ही लिखा गया है.ईलाज कराने आये मरीज के पैर तले जमीन खिसक गई है.मोतिहारी जिला के संग्रामपुर पीएचसी का कारनामा के कारण इलाज कराने आये मरीज के पैर तले जमीन खिसक गई है.सोशल मीडिया पर वायरल पुर्जा के अनुसार 28 दिसम्बर को रामकिशुन राम संग्रामपुर पीएचसी में चेस्ट पेन और खासी का इलाज कराने के लिए गए थे अस्तपाल में 11.04 मिनट पर पुर्जा कटाया गया.पुर्जा पर डाक्टर पंकज कुमार अंकित है.पुर्जा पर मरीज कम्प्लेन में चेस्ट पेन व कफ लिखा हुआ है.वही पोरोविजनल डायग्नोसिस में डॉग बाइट लिखा हुआ है.पुर्जा के अनुसार मरीज को रैबीज का वैक्सीन 28 नवम्बर को पहला डोज दिया गया है.वही दूसरे डोज के लिए 1 दिसम्बर को बुलाया गया है.
पुर्जा सोशल मीडिया पर वायरल
इधर कफ व चेस्ट पेन की शिकायत ठीक नही होने पर मरीज द्वारा गांव में कुछ लोगो को पुर्जा दिखाया गया.पुर्जा के पर डॉग बाइट की सुई होने पर मरीज डर गया.मरीज के अनुसार उसको कुत्ता काटने की बात अस्पताल में कहा ही नही था ।सिर्फ खासी व सीना में दर्द की बात कही थी.संग्रामपुर पीएचसी प्रभारो डॉ पंकज कुमार ने कहा कि अस्पताल कर्मियों द्वारा साजिश किया जा रहा है.मेरे नाम पर पुर्जा कैसे कटा और कौन मरीज को कफ व चेस्ट पेन में डॉग बाइट का सुई लिखा है.यह जांच का विषय है.साजिश करने वाले कर्मी पर करवाई किया जाएगा.मरीज का शिकायत प्रखंड प्रमुख द्वारा भी किया गया था.
4+