मोतिहारी (MOTIHARI) : बिहार में अपराधी मानो बेलगाम हो गए है. आए दिन एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती है. आपराधी दिन-दहाड़े लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ऐसी ही एक घटना मोतिहारी से सामने आई है जहां पिछले ही दिनों ICICI बैंक में लूट का मामला शांत हुआ नहीं कि एक बार फिर मधुबन थाना क्षेत्र में चोर एक बाइक की डिक्की तोड़ कर डेढ़ लाख रुपए का जेवर उड़ा ले गए. चोरों की पूरी करतूत वहा लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद ज्वेलर्स के मालिक ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचाना कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जानिए कैसे हुई घटना
ज्वेलर्स के मालिक दुकान के लिए जा रहा था, इसी बीच वह ग्रामीण बैंक के पास अपनी बाइक लगाकर कुछ समान खरीदने गया, चोर वहां पहले से ही घात लगाए बैठे थे. जिसके बाद एक लड़का पहले उस बाइक के पास आता है और अपनी जेब से एक चाभी निकाल डिक्की के तालों को तोड़ने का प्रयास करता है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाता है. फिर वो लड़का दुबारा आकर दूसरा प्रयास करता और बाइक की डिक्की टूट जाती है. जिसके बाद उसमे रखे डेढ़ लाख का सोना वाला बैग ले कर अपने दूसरे साथी के साथ फरार हो गया.
4+