कटिहार (KATIHAR) : बिहार के कटिहार में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. आए दिन होने वाली चोरी की वारदातों से शहर एवं गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ हैं. वहीं चोरों की निगाहें दुकानों, खेत खलिहानों और गाड़ियों पर लगी हैं. हर दूसरे दिन चोर किसी न किसी की गाड़ियों को निशाना बना रहे हैं. बीते कुछ दिनों में चोर कई गाड़ियों पर हाथ साफ कर चुके हैं. इसी कड़ी में आज कटिहार में बाइर की चोरी करने पहुंचे एक चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, पहले तो जमकर चोरी की पिटाई की गई. इसके बाद नगर थाना पुलिस के हवाले किया गया. पूरी घटना कटिहार के सदर अस्पताल परिसरी की बताई जा रही है.
अस्पताल के दो चोर कर रहे थे बाइक की चोरी
मिली जानकारी के अनुसार सौरिया गांव के रहने वाले, एक व्यक्ति अपने बाइक से सदर अस्पताल मरीज को देखने के लिए पहुंचा था. उन्होंने अपनी बाइक सदर अस्पताल मुख्य द्वारा के समीप ही लगाकर मरीज को देखने चले गए. थोड़ी देर बाद दो युवक उसके गाड़ी के पास पहुंचा और बाइक का लॉक खोलने लगा. तभी एंबुलेंस के चालको की नजर उन दोनों युवक पर पड़ी. एंबुलेंस चालको ने तुरंत उन दोनों युवक को पकड़ लिया, जिसमें एक युवक वहां से भागने में सफल रहा. जबकि एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. बाइक चोरी की बात सुनकर मौजूद लोगों ने पहले उस युवक की जमकर पिटाई कर दी. बाइक चोरी करने वाला युवक का पहचान मनिहारी थाना क्षेत्र के दिलारपुर निवासी मो आमिर के रूप में हुई है. वहीं चोरी की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर थाना लेकर गई.
रिपोर्ट. जयप्रकाश भगत
4+