कैमूर(KAIMUR):बिहार के कैमूर जिले से एक चोरी की घटना सामने आई है. जहां तीन दोस्तों ने मिलकर एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वो भी महज इसलिए क्योंकि इनलोगों के पास दुर्गा पूजा का मेला के लिए पैसे नहीं थे.
मेला घूमने के लिए पैसे नहीं तो तीन दोस्तों ने किया ऐसा काम
दअरसल बिहार का एक लड़का अपने एक दोस्त से ये कहकर पंजाब से बिहार लेकर आया कि बिहार में बहुत अच्छा दुर्गा पूजा का मेला लगता है.बिहार के दशहरा मेला घूमने दोनों भभुआ के वरुणा गाँव पहुंचे,लेकिन इनके पास मेला घूमने के पैसे नहीं थे.तब एक और दोस्त के मिलकर इनलोगो ने एक बंद घर में चोरी का प्लान बनाया और चोरी की घटना को अंजाम दिया.
बंद घर में दिया चोरी की घटना को अंजाम
जिस घर में चोरी की गई घर के लोग के लोग दो तीन दिन से इलाज कराने बनारस गए थे. तीनो दोस्तो ने घर में रखे चावल बर्तन भी नहीं छोड़े.जब दुकानदार के पास बेच रहे थे, तभी पुलिस ने धर दबोचा,तीनों दोस्त और चावल खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार हुआ.वहीं बर्तन ख़रीदनेवाला चैनपुर का दुकानदार भी गिरफ्तार किया गया.वही पीड़ित का कहना है कि वह पत्नी का इलाज कराने गया था तभी घर में चोरी हुई और घर का सारा सामान लेकर चोर चले गए.
4+