मधुबनी(MADHUBANI):मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया. इसके बाद एक पक्ष के द्वारा ताबड़तोड़ गोली फायरिंग कर दी गई. जिसमें पांच लोगों को गोली लगी. इस घटना में मां-बेटे की मौत हो गई है. जबकि 3 अन्य लोग गम्भीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के सुदई रतौली गांव की है.
दो की मौत तीन घायल
स्थानीय ग्रामीण ने बताया जाता है कि दो पक्षों में पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद एक पक्ष के द्वारा ताबड़तोड़ गोली फायरिंग कर दी गई. जिसमें पांच लोगों को गोली लगी. घटनास्थल पर ही माँ-बेटे की मौत हो गयी. जबकि स्थानीय लोगों की मदद से तीन अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को फुलपरास के रेफरल अस्पताल लाया गया. घायल लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायल को बेहतर इलाज के लिए डीएम सीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है.
घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस मौजूद
मृतक के परिजन चिंकू सिंह ने कहा कि जमीन का मापी चल रहा थी. जिसमें कुछ गुंडे बाहर से आए हुए थे. जिन्होंने गोलीबारी की, जिसमे माँ बिमल देवी 65 वर्ष और 52 वर्षीय पुत्र अशोक झा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि घायल राकेश कुमार, शंभू झा और बम बम झा तीनों की हालत गंभीर देख कर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. जहां उनकी चिकित्सा जारी है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है.
डीएसपी सुबोध कुमार ने क्या बताया
फुलपरास डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया आपसी विवाद में गोलीबारी हुई जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है. पुलिस की टीम गोली चलाने वाले की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नही हुई है. घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है. जिसको लेकर गांव में कई थानों की पुलिस पहुंच कर कैंप कर रही है.
4+