जहानाबाद(JAHANABAD):बिहार में शादी विवाह में जब तक लोग हवाई फायरिंग या तमंचे पर डिस्को ना कर लें, तब तक उनका सेलीब्रेशन पूरा नहीं होता है.एक बार फिर जहानाबाद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें की एक युवक हथियार लहराते हुए नाच रहा है.जानकारी के अनुसार यह वीडियो भेलावर ओपी क्षेत्र के कनक बीघा गांव का बताया जा रहा है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
जानकारी के मुताबिक गांव में शादी समारोह में एक युवक पहुंचा था, इस दौरान बार बालों के साथ उसके नाचने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करदिया.एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल होने की सूचना मिली और टीम जांच में लग गई है. फिलहाल पता चला है की वीडियो भेलावर ओपी क्षेत्र के कनक बीघा गांव का है. जहां पर सुरेश प्रसाद की बेटी की शादी हो रही थी और 26 अप्रैल को बारात आई थी. उसी में डांस प्रोग्राम चल रहा था.
पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है
फिलहाल युवक के खिलाफ ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, युवक घर छोड़कर फरार है, पुलिस ने कहा कि जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तारी के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि उसने हथियार कहां से लाया.
4+