भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर के नवगछिया के सड़कों पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख सभी दंग रह गए. जहां पब्लिक ने कानून को हाथ में लेते हुए एक व्यक्ति को खुद की सजा दे डाली. और सजा भी ऐसी जिसने सारी हदें पार कर दी. दरअसल एक युवक को खूंटे से बांधकर पीटा गया, बात यही तक नहीं रुकी फिर उसके आधे बाल मुंडवा कर गाँव मे घुमाया गया. वहां मौजूद सभी लोग इसका वीडियो भी बना रहे थे.
लड़कियों से अश्लील हरकत करता पकड़ाया गया युवक
इस मामले के बारे बताया जा रहा है कि युवक पर गांव की लड़की को भगाने का आरोप था. जीसे लेकर पहले तो पंचायत बुलाई गई फिर युवक ने इस मामले में माफीनामा मांगा गया. लेकिन उसके चार महीने बाद कल फिर युवक लड़कियों से अश्लील हरकत करता पकड़ाया गया. जिससे आक्रोशित होकर युवक को खूंटे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी और बाल मुंडवाकर पूरे गाँव मे घुमाया गया।
फआईआर करने से परिजनों ने किया मना
इस घटना को लेकर एसपी सुशांत सरोज ने कहा कि वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद हमे इस बात की जानकारी मिली थी. थाना स्तर से पुष्टि कराई गई वीडियो सत्य पाया गया. मामले में पुलिस ने युवक के परिजनों से एफआईआर करने को कहा तो परिजनों ने मना कर दिया. लेकिन पुलिस को निर्देश दिए गए है जिसने भी कानून को अपने हाथ मे लिया है उसपर कार्रवाई की जाएगी.
4+