पटना (PATNA) : राजधानी पटना में दबंगों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन दबंगों द्वारा मारपीट की खबर सामने आ रही है. एक दवा दुकानदार को उसका ही पैसा दबंगों से मांगना महंगा पड़ गया. दावा दुकानदार ने एक दबंग से दवा के 1450 रुपया उधार मांगे. इस बात से गुस्साये कुछ दबंग दुकान पर पहुंच कर मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं उनलोगों ने दुकानदार पर राइफल भी तान दी. अब ये पूरी घटना वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
4+