मुंगेर(MUNGER): जब बच्चे स्कूल जाते हैं, तो शिक्षक ही उनके माता-पिता और गुरु सभी का रोल निभाते ं. और जब तक बच्चा स्कूल से घर नहीं आ जाता तब तक शिक्षक की ही जिम्मेदारी होती है कि बच्चा सही सलामत से रहे. लेकिन आज के वर्तमान युग में कुछ ऐसी घटनाएं आंखों के सामने आती है. जिसको देखकर हम हैरान हो जाते हैं कि क्या सच में शिक्षक इतने हिंसक हो गए हैं कि बच्चों पर जानवरों जैसे व्यवहार करते हैं. एक ऐसा ही मामला शनिवार को मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई है और उसकी पिटाई स्कूल के संचालक सह हेड मास्टर साहब ने ही की है.
छोटी सी गलती करने पर स्कूल के संचालक ने की बच्चे की पीटाई
दरअसल ये पूरा मामला जमालपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर स्थित निर्मला इंटरनेशनल रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल का है. जहां शुक्रवार की देर रात एक सोते छात्र के साथ संचालक सह प्रधानाध्यापक ने बेरहमी से मारपीट किया. मारपीट की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
परिजनों ने पुलिस में की शिकायत
वहीं जब इस बात की सूचना छात्र के परिजनों को मिली, तो आज सभी विद्यालय अपने बच्चे मैथ्यू रंजन से मिलने पहुंचे. लेकिन विद्यालय प्रबंधन की ओऱ से उन्हें नहीं मिलने दिया गया. जब परिजनों ने कड़ा रुख इख्तियार किया तब जाकर छात्र से मिलने दिया गया. जब परिजनों ने छात्र से काफी पूछताछ की तो छात्र ने मारपीट की सारी कहानी अपने परिजनों को बताई.
पुलिस ने आरोपी संचालक और उसकी पत्नी को किया गिरफ्तार
वहीं मामले को जानने के बाद परिजन बच्चे के साथ जमालपुर थाना पहुंचे. और विघालय संचालक के खिलाफ लिखित आवेदन देकर विद्यालय के संचालक सह प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस परिजनों के साथ विद्यालय पहुंचकर संचालक से पूछताछ की. और कमरे में लगे सीसीटीवी को खंगाला. जिसमे 16 जुलाई की रात लगभग 10 बजकर सात मिनट विद्यालय संचालक सो रहे छात्र मैथ्यू के साथ बुरी तरह मारपीट करते देखा गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूल के संचालक राम नाथ मंडल और उसकी पत्नी निर्मला देवी को हिरासत में ले लिया.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मुंगेर मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर लोग नगरी जमालपुर के फरीदपुर में निर्मला इंटरनेशनल रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल के की ओर से विभिन्न नवोदय नेतरहाट और या अन्य विद्यालयों में प्रवेश के लिय बच्चों को आवासीय सुविधा देते हुए तैयारी करवाया जाता है. इसी विद्यालय में खगड़िया जिला के बेलदौर थाना निवासी रमेश कुमार गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र मैथ्यू रंजन भी रहकर तैयारी कर रहा था. जिसके साथ बुरी तरह पिटाई की गई. मारपीट के बाद इतने बच्चे की तबियत खराब हो गई.
इस वजह से की गई बच्चे की पीटाई
वहीं मामले पर पीड़ित छात्र और उसके परिजनों ने बताया की मैथ्यू रंजन ने गलती से दूसरे छात्र के चेहरे के पर डेटोल गिरा दिया था. जिसके बाद निर्मला देवी ने मैथ्यू को बुरी तरीके से मारा, उसके बाद जब वो अन्य छात्रों के साथ सो रहा था, तो विद्यालय संचालक राम नाथ मंडल ने भी उसे पीटा.
4+