पटना(PATNA):पटना में विश्व हिंदू परिषद के अंतरष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉक्टर आरएन सिंह से फोन पर रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया था, जिसकी लिखित शिकायत डॉक्टर ने पटना के कंकड़बाग थाने में किया था. इस मामले में पुलिस ने शिकायत के 7 घंटे के अंदर ही कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
डॉ आरएन सिंह से रोशन सिंह ने रंगदारी की मांगी थी
आपको बतायें कि यह पूरा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र इलाके के राजेंद्र नगर फ्लाईओवर के पास का है. जहां पद्मश्री प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ के सात हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आरएन सिंह से कंकड़बाग थाना क्षेत्र इलाके के रहने वाले कुख्यात स्वर्गीय बिंदु सिंह के बेटे रोशन सिंह ने रंगदारी की मांग की थी.
यह भी पढ़ें
एक नकली पिस्टल और दो मोबाइल बरामद
डॉक्टर ने पुलिस को बताया है कि रोशन नाम के युवक ने पहले फोन करके उनसे कुछ रुपए की मदद करने की गुहार लगाई और जब उन्होंने रौशन के कॉल पर गौर नहीं किया तो उनके क्लीनिक पर पहुंचे और क्लीनिक में मौजूद डॉक्टर के कर्मचारियों से रंगदारी की रकम की डिमांड करने लगे. मामले में रंगदारी की डिमांड करनेवाले रौशन और अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है , गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक नकली पिस्टल और दो मोबाइल बरामद किया है. वहीं पूछताछ में रोशन ने बताया कि उसने अपनी मां का इलाज डॉक्टर आरएन सिंह के क्लीनिक में ही करवाया था और उसने मदद की गुहार लेकर कॉल करने के साथ डॉक्टर के क्लीनिक में जाकर हंगामा भी किया था.
4+