बग़हा(BAGHA): प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी रामनगर में धड़ल्ले से फल फूल रहा है अवैध नर्सिंग होम संचालन का धंधा. विगत कुछ दिन पहले रामनगर के नारायणापुर रोड स्थित सिटी इमरजेंसी हॉस्पिटल में कई मरीजों को गलत ऑपरेशन के कारण जान गंवाना पड़ा. जिसको लेकर बगहा एस डी एम दीपक मिश्रा के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर के चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रभूषण प्रसाद के नेतृत्व व एस डी पी ओ सत्यनारायण राम,थानाध्यक्ष अनन्त राम की उपस्थिति में कई अवैध नर्सिंग होम को सील किया गया था. लेकिन सील होने के बाद सिटी इमरजेंसी हॉस्पिटल में एकबार फिर से गरीबों के जीवन से खिलवाड़ करते हुए एक महिला का ऑपरेशन किया गया है. जिसकी सूचना पर रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रभूषण प्रसाद एस आई शिवनारायण चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंच कर हॉस्पिटल को सील किए और मरीज महिला को बेहतर ईलाज के लिए एम्बुलेंस से एम जे के हॉस्पिटल बेतिया रेफर किया गया. वहीं फर्जी डाक्टर और अस्पताल के कर्मी मौके से फरार पाए गए.
बता दें कि नगर के दुर्गा नगर में चल रहे इस सिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर को इसी वर्ष 24 अगस्त को सेल किया ज्ञ था. इधर जब मामला ठंडा हुआ तो अस्पताल के पीछे दरवाजा तोड़कर संचालक के द्वारा फिर से मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया.
4+