आरा(AARA):बिहार के आरा में हथियार बंद बदमाशों ने एक निजी होटल के मैनेजर की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया है जब होटल मैनेजर काम खत्म करके देर रात बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी बीच किसी ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
आरा में होटल मैनेजर की गोली मारकर हत्या
आपको बताये कि ये पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर बलुआ गांव स्थित पुलिया के पास की है. वहीं मृतक के परिजन अपने रिश्तेदारों पर ही जमीनी विवाद में हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.वहीं हत्या की इस घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरु की.
तीन बहनों में इकलौता भाई था मृतक
जानकारी के मुताबिक मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के फरना गांव निवासी गणेश सिंह उर्फ मुन्नी सिंह के 24 वर्षीय पुत्र विशाल सिंह है. जो आरा रमना मैदान स्थित एक निजी होटल में मैनेजर के रूप में काम करता था, और मां-बाप का एकलौता पुत्र था. इधर मृतक के पिता गणेश सिंह ने बताया कि उनका बेटा आरा के एक होटल में मैनेजर था और हर दिन होटल क्लोज हो जाने के बाद अपने घर आ जाया करता था, लेकिन आज जब वो काफी रात तक घर नहीं आया तो हम लोगों को किसी अनहोनी की अशंका हुई.
परिजनों ने रिश्तेदारों पर लगाया हत्या का आरोप
वहीं जब हम लोग उसे ढुढ़ने निकले तो देखे की दौलपुर बलुआ गांव के दुर्गा मंदिर के पास पुलिस की गाड़ी खड़ी है, और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हम लोगों को पूरा विश्वास है कि मेरे बेटे की हत्या जमीन के विवाद में मेरे पट्टीदार और उनके लड़कों ने की है. वो लोग हमेशा झगड़ा करते थे, और बाप-बेटे को गोली मारकर हत्या करने की धमकी भी देते थे.
पुलिस कर मामले की जांच
वहीं घटना की छानबीन में जुटे मुफस्सिल थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर बलुआ गांव के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया के साथ ही पूरे मामले की छानबीन भी कर रही है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बहरहाल इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जबकि पूरे इलाके में दहशत का भी माहौल है.
4+