पटना(PATNA):महागठबंधन में बीजेपी के खिलाफ कई पार्टियां एक मंच पर साथ आई हैं. ताकि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनान 2024 में डटकर मुकाबला कर सके. तो वहीं बीजेपी लगातार महागठबंधन के पीएम पद के उम्मीदवार के नाम को लेकर नीतीश कुमार पर हमलावर है. वहीं कई बार बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर उम्मीदवारी के कयास लगाये जा रहे है. लेकिन नीतीश कुमार इसको इंकार करते रहे हैं.
महागठबंधन के पीएम पद की उम्मीदवार पर बोले मंत्री अशोक चौधरी
आज 21 जुलाई को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की जुबान पर आखिरकर दिल की बात आ ही गई. जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री हो जाए. लेकिन ये तय करना विपक्षी एकता के नेताओं का काम है.
हम सभी चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बने- अशोक चौधरी
अशोक चौधरी ने आगे कहा कि प्रत्येक दल चाहता है, कि उनका नेता शीर्ष पद पर जाए. लेकिन लगे हाथ उन्होंने यह भी कह दिया कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने पहले ही कह दिया है कि वो प्रधानमंत्री के रेस में नहीं है. ना ही विपक्षी एकता के कन्वीनर बनने की भी चाहत रखते है. लेकिन प्रत्येक दल चाहता है कि उनका नेता स्थापित हो और सबसे बड़ा पद उन्हें मिले.
4+