हाजीपुर(HAJIPUR): दिलचस्प वाक्या हाजीपुर सदर अस्पताल का है जंहा एक आशिक मिजाज पति पुलिस के हत्थे चढ़ गया. हाजीपुर के नखास का रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी की डिलेवरी करवाने सदर अस्पताल पहुंचा था. डिलीवरी के लिए पत्नी वार्ड में भर्ती थी और पति बाहर अस्पताल में घूम रहा था. आशिक मिजाज इस युवक ने अस्पताल में तैनात महिला गॉर्ड से फ्लर्ट शुरू किया और छेड़खानी करने लगा. परेशान महिला गॉर्ड ने शोर मचाया तो युवक भागने लगा. अस्पताल में तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों ने आशिक मिजाज इस युवक को धड़ दबोचा और हंगामा शुरू हो गया.
अस्पताल के सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलवा लिया. मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई. महिला गॉर्ड ने बताया कि युवक काफी देर से उसे परेशान कर रहा था और खुद को मिठाई दुकानदार बता मिठाने खिलाने का ऑफर दे रहा था. ऑफर बदतमीजी में बदली तो शोर मचा दिया. वहीं पकड़े गए युवक प्रतीक ने बताया कि उसने तो बस मिठाई खिलाने का ऑफर दिया था.
4+