हैवानियत की हद! दुकानदार ने फ्री में नहीं दिया आइसक्रीम, तो बदमाश ने मुंह में पिस्तौल डालकर मारी गोली

भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन गोलीबारी जैसे वारदात हो रहे है. वहीं इसी जिले से एक हैरान करनेवाला ताजा मामला सामने आया है. जहां भागलपुर में आइसक्रीम नहीं खिलाने पर मुंह में गोली मारकर दुकानदार की हत्या कर दी गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से बदमाश फरार हो गए. घटना लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर के दूर जिछो पोखर के पास की है. मृतक की पहचान सरधो निवासी 22 साल के दुखन तांती के रूप में की गई है.
पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर के दूर स्थिति पोखर के किनारे सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. मेला में सरधो के रहने वाले मृतक दुखन तांती आइसक्रीम बेच रहे थे, इसी दौरान एक युवक आया और उससे फ्री में आइसक्रीम मांगने लगा नहीं देने पर कहा सुनी होते ही अचानक मुंह में पिस्तौल घुसाकर फायरिंग कर दिया जिससे आईसक्रीम बेचने वाले की मौके पर ही मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मृतक को मायागंज अस्पताल पहुंचाया है. सूचना के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.इधर घटना की जानकारी के बाद भागवत कथा में हड़कंप मच गया. श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले को मृतक का मां सुमा देवी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली मेरे पुत्र को गोली मारकर हत्या कर दिया है, किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हम जबतक घटना स्थल पर पहुंचते तब तक बेटा को लोगों ने अस्पताल पहुंचा दिया.
4+