टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देशभर में गर्मी ने विकराल रूप ले लिया है. कई जगह हिट वेव को लेकर अलर्ट किया गया हैं. बिहार राज्य में भी गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. ऐसे में हीट वेव से लगातार मौत की खबरें आ रही हैं. बीते दिन हिट स्ट्रोक की वजह से एक पीटीसी दरोगा की मौत हो गई. मृतक रोहतास जिले का रहने वाला था. दारोगा कलामुद्दीन खान हुसैनगंज थाने में तैनात था.बताया जा रहा है कि दरोगा की दोनो दिनों से तबियत ठीक नहीं थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दरोगा की मौत हो गई.
शरीर का तापमान 108.0 डिग्री
इस मामले में सीवान सदर अस्पताल के डॉक्टर अनूप दुबे ने बताया कि कलामुद्दीन खान को जब निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था तभी उसके शरीर का तापमान 108.0 F था. जो कि मृतक दरोगा के रिपोर्ट में भी साफ तौर पर लिखा हुआ हैं. मौत की वजह हीट स्ट्रोक बताई गई है. अब तक करीब 20-25 मरीज ऐसे आ चुके है जिनको हीट स्ट्रोक हुआ था. जहां कईयों का तापमान 104.0 F से ज्यादा पाया गया.
कमरे में बेसुध पाए गए दरोगा
हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि कलामुद्दीन खान की तबियत शनिवार से ही खराब चल रही थी. प्राथमिक उपचार के लिए पहले तो दरोगा ने खुद से ही दवा खाई थी. तबियत खराब होने की वजह से दरोगा आराम कर रहे थे. रात में करीब 10 बजे कुक खाना लेकर उनके कमरे में पहुंचा तो वो बेसुध पड़े थे. कुक ने उनका पैर पकड़कर हिलाया तो पता चला कि पैर बहुत गर्म है. जिसके बाद तुरंत आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
4+