मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, दिन जहां धूप के दर्शन नहीं होते तो, वहीं सनसनाती ठंडी हवा लोगों के हाड कपा देती है.वहीं बिहार में भी ठंड का कहर जारी है,पूरे दिन कुहासा ही रहता है, जिसकी वजह से लोगों का जीना हराम हो गया है. वहीं सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही हैस क्योंकि उन्हे कड़ाके की ठंड में भी स्कूल जाना पड़ता है.वहीं ठंड में भी स्कूल जाने की बाध्यता अब बच्चों की मौत की वजह बन रही है.ताजा मामला मुज़फ्फरपुर से सामने आया है, जहां बोचहा प्रखंड के राघो मझौली में ठंड लगने से एक बच्चे की मौत हो गई है.
पढ़ें मामले पर स्कूल के शिक्षकों ने क्या कहा
आपको बताये कि मृतक कुर्बान कक्षा 6 का छात्र था.विद्यालय के शिक्षक महिंद्र राम ने बताया कि सुबह बच्चा स्कूल आया था, कपड़ा कम होने की वजह से कांप रहा था, जिसको देखकर शिक्षकों ने बच्चों से घर जाकर और कपड़ा पहनकर आने के लिए बोला, लेकिन घर जाने के क्रम में ही बच्चे की हालत बिगड़ गई और दो बजे के करीब जानकारी मिली की उसकी मौत हो चुकी है.
मुज़फ्फरपुर के जिलाधिकारी ने आमलोगों से अपील की है कि बिना जरूरत घर से नहीं निकले
मृतक के परिजन ने बताया कि ठंड लगने की वजह से कांपते हुए घर आया उसके कपड़े खराब हो चुके थे , कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.वहीं सोशल मीडिया पर विद्यालय के कक्षा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, 35 सेकेंड के इस वीडियो में एक स्कूली छात्रा बेहोश है और शिक्षक और छात्र उसके हाथों को रगड़कर गर्मी देने का प्रयास कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो गायघाट प्रखंड के एक विद्यालय का है.वहीं जिलाधिकारी मुज़फ्फरपुर प्रणव कुमार ने आमलोगों से अपील की है कि बिना जरूरत घर से नहीं निकले.
4+