भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कोडरमा जिला के सांसद प्रतिनिधि के सपरिवार गंगा में गए. हलाकि इनमे से आठ लोगों की जान तो बचा ली गई मगर परिवार के 2 लोग अब भी लापता बताए जा रहे है. मिली जानकारी के अनुसार सपरिवार श्रद्ध क्रम के बाद शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने पहुचे थे. वहीं स्नान करने के दौरान दस लोग डुबने लगे. इसी बीच वहाँ मौजूद लोगों की नजर इसपर पड़ी. जिसके बाद तुरंत स्थानीय दुकानदारों की मदत से सात व आठ लोगों को बचाया गया, मगर दो लोग नहीं मिले है.
जानिए कैसे हुई घटना
कोडरमा सांसद प्रतिनिधि उषा देवी के बेटी प्रियांशु कुमारी उम्र 15 वर्ष, भांजा पियूष कुमार उम्र 25 वर्ष है जो गंगा में डुबने पर लापता बताया जा रहा है. इस घटना कि जानकारी पुलिस को मिलते ही टीम घटना स्थल पर पहुंची, एसडीआरएफ टीम द्वारा डुबे लोगों की खोजबीन की जा रही है. कोडरमा सांसद के परिजन मिथलेश शर्मा ने बताया कि मां का देहांत होने के बाद श्राद्ध क्रम घर में होने के बाद सपरिवार शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने पहुंचे थे. जिस जगह सपरिवार स्नान कर रहे थे उसी जगह गंगा बेरिकेंटिग टुटा हुआ था. तभी अचानक गहरे पानी होने की वजह से सभी घर के सदस्य डुबने लगे. स्थानीय लोगों की मदत से आठ लोगों की जान बच पाई. लेकिन दो लोग गंगा में डुबने पर लापता है. वही एसडीआरएफ की टीम तीन घंटे के बाद गंगा घाट पर पहुची. जिसके बाद खोजबीन जारी है.
4+