औरंगाबाद (AURANGABAD) : बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद यहां धड़ल्ले से शराब की खरीद बिक्री की जा रही है, और इस बात का पोल खुद एक शराबी खोल कर रहा है. नशे में युवक बिहार सरकार की शराब बंदी कानून पर सवाल उठा रहा है. इतना ही नहीं उसने तो चीख चीख कर पुलिसकर्मी को सस्पेंड करा देने की धमकी भी दे डाली.
पुलिस को सस्पेंड कराने की धमकी
यह मामला जिले के सदर अस्पताल का है. जहां शराब के नशे में धुत युवक ने सदर अस्पताल में ही पुलिस की वॉट लगा दी और पुलिस को सस्पेंड कराने की धमकी तक दे डाली. यहां तक कि पुलिस पर शराब बेचवाने का भी आरोप लगाया है. शराबी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जट्टू बिगहा निवासी 32 वर्षीय शिव कुमार सिंह के रूप में की गई है. इस दौरान शराबी की बात को चुपचाप सुन पुलिसवाले बर्दास्त कर रहे थे और इलाज करवा रहे थे.
शराबी ने खुद फोन कर दी जानकारी
इस मामले के बारे में बता दें कि मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचना मिली कि जट्टू बिगहा में एक युवक शराब पीकर गाली गलौज, हंगामा तथा मारपीट कर रहा है और वह घायल हो गया है. सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पकड़ कर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आई. वहीं इस मामले में शराबी ने बताया कि उसने खुद ही फोन कर पुलिस को गांव में शराब बेचे जाने की जानकारी दी थी. लेकिन पुलिस ने उसे ही पकड़ लिया और शराब कारोबारी को छोड़ दिया.
लोगों की भारी भीड़ जुटी
इस दौरान शराबी ने एक बड़ी बात बोली कि यह कैसा शराबबंदी है जहां शराब बेचनेवाले को छोड़ दिया जाता है और पीने वालों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है. इलाज के दौरान शराबी ने आधा घंटा ड्रामा किया और शराबी के ड्रामा को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गई.
पकड़े गए शराबी पर कार्रवाई
इसे लेकर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए शराबी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मगर सोचने की बात ये है कि अब यहां स्तिथि ऐसी है कि गुनेहेगार खुद पुलिस पर उंगली उठा रहा है, और मजबूर पुलिस भी खड़े खड़े बात सुन रही है. क्युकी उसने पास भी इसका कोई जवाब नही है. यहां बिक्री करने वालों से ज्यादा पीने वाले पर कारवाई की जा रही है.
4+