पटना (PATNA) : दुनिया में चाहे कोई भी विभाग हो हर एक कड़ी में महिला और पुरुष का बराबर का अधिकार और सम्मान है. मगर भोजपुर जिले से जो दृश्य सामने आया उसने महिला के सम्मान वाले शब्द को शर्मिंदा कर दिया है. जो घटना सामने आई है उसमें थाने के चालक ने एक महिला सिपाही को पुलिस कार्रवाई के दौरान जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है. पूरा मामला भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर वार्ड नंबर 5 का है, वहीं वहाँ मौजूद एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया है. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चालक सिपाही सरेआम महिला सिपाही के गाल पर थप्पड़ जड़ते नजर आ रहा है. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है.
जानिए क्या है पूरा मामला
इस घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि कोईलवर थाना क्षेत्र के निवासी मो.मेराज जफर द्वारा शिकायत का आवेदन दिया गया था. लिखित आवेदन में मो. मेराज ने मो. शमीम अहमद पर उनके घर के सामने जबरन मकान बनाने का आरोप लगाया था. वहीं शिकायत के आवेदन के सत्यापन के लिए जब कोईलवर थाने की गश्ती टीम मौके पर पहुंची, तो वहां मौजूद लोगों के साथ पुलिस की नोकझोंक हो गई. वहीं पुलिसकर्मीयों का कहना है कि उनके साथ धक्का-मुक्की भी हुई. जब पुलिस ने एक पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर ले जाने लगी, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और हंगामा करते हुए वाहन चालक और पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाने लगे. इसी बीच जब गश्ती दल में मौजूद एक महिला कांस्टेबल द्वारा वाहन चालक को रुकने के लिए बोला गया, तभी चालक ने वहां मौजूद सभी लोगों के सामने महिला कॉन्स्टेबल को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद वहाँ मौजूद लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. वहीं इस पूरे वाकये का वीडियो किसी ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस ने दी अपनी सफाई
इस मामले में गश्ती दल के वाहन चालक पर आरोप है कि उसने वहां मौजूद लोगों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज किया गया. वहीं दूसरी तरफ वहां मौजूद लोगों का आरोप है कि जब इस घटना का वीडियो बनाया जा रहा था, तभी पुलिस ने मोबाइल छीन लिया और जेल भेजने की भी धमकी दी. वहीं घटना के संदर्भ में कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे थे जिसमें गश्ती दल के पदाधिकारी शामिल थे तभी वहां मौजूद टीम को ग्रामीण डिस्टर्ब कर रहे थे. महिला कांस्टेबल चालक को पीछे से हटा रही थी, तो उसे लगा कि कोई ग्रामीण है और उसने गलती से हाथ चला दी. दोनों पुलिसकर्मी के बीच किसी प्रकार का मतभेद नहीं है. हालांकि इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद भोजपुर पुलिस की किरकिरी हो रही है.वही पुलिसकर्मी के अनुचित व्यवहार की लोग निंदा कर रहे हैं. हालांकि इस पूरे प्रकरण पर पुलिस के आलाधिकारी तत्काल कुछ भी कहने से इन्कार किया है.
4+