नवादा(NAWADA):बिहार में बालू की तस्करी कोई नई बात नहीं है. आये दिन बालू तस्कर पुलिस प्रशासन की देखरेख में बालू की अवैध तस्करी करते हैं, और जब पुलिस इस पर कार्रवाई करने जाती है, तो उसको ही मारपीट कर घायल कर देते हैं. आये दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से ये खबर सामने आती है, कि पुलिस बालू तस्करी से जुड़े मामलों पर कार्रवाई या छापेमारी करने गई पुलिस पर बालू माफिया हावी हो जाते हैं. वहीं मंगलवार को एक खबर नवादा जिले से सामने आई जहां बालू माफिया ने पुलिस के ऊपर ट्रैक्टर ही चढ़ा दिया.
बालू तस्करों के हौसले बुलंद
ये पूरी खबर थाली थाना क्षेत्र के कोरियाना गांव के पास की है. जहां बालू माफिया ने थाली थाना के एसआई पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया और फरार हो गये. जिससे एसआई ललन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
छापेमारी करने गई पुलिस पर ही चढ़ाया ट्रैक्टर
मामले की मिली जानकारी के मुताबिक थाली थाना के एसआई ललन प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से बालू उठाव कर ट्रैक्टर में भरकर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद ललन प्रसाद मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो ट्रैक्टर में बालू लोडकर तस्कर भाग रहे हैं. जिसके बाद उन्होने उसे रोकने की कोशिश की. उसी दौरान तस्करों ने ट्रैक्टर ललन प्रसाद पर ही चढ़ा दिया.
पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी थाना को दी गई, जिसके बाद थाना के प्रभारी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. बाद में दोनों ट्रैक्टर को जब्त करते थाना लाया गया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बालू माफिया को गिरफ्तार कर लिया.
4+