16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे CM, बेतिया को देंगे 180 करोड़ के योजनाओं की सौगात


बेतिया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर निकल रहे हैं. इस यात्रा के तहत मुख्यमंत्री पश्चिम चंपारण के बेतिया पहुंचकर जिले को करीब 180 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री इन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे जिससे जिले के औद्योगिक, कृषि और आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
कुमारबाग स्थित बियाड़ा परिसर का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे CM
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कुमारबाग स्थित बियाड़ा परिसर का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे। यहां वे बायोगैस प्लांट, उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों और कई औद्योगिक यूनिटों का निरीक्षण करेंगे. महिला उद्यमियों सहित बड़ी संख्या में उद्यमी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साहित हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री बेतिया के रमना मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. रमना मैदान में कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे.
प्रशासनिक तैयारियां पूरी
बेतिया के जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री समृद्धि यात्रा के दौरान उन योजनाओं की भी समीक्षा बैठक करेंगे जिनका शिलान्यास और उद्घाटन पहले प्रगति यात्रा के दौरान किया गया था. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है.
ड्रोन कैमरे उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा
वहीं मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसपी डॉ. शौर्य सुमन और जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने सभा स्थल व कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षा के मद्देनज़र पश्चिम चंपारण जिले को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. किसी भी प्रकार के ड्रोन कैमरे उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. कुमारबाग से लेकर बेतिया शहर तक करीब 200 स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है साथ ही सादे वर्दी में भी पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे. प्रशासन का दावा है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न होगा.
4+