मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):मुजफ्फरपुर में लुटेरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते चले आ रहे हैं.भले ही कई मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है,लेकिन अपराध की घटना लगातार घटित हो रही है.वहीं शनिवार के दिन मुजफ्फरपुर में देर रात लूटपाट के दौरान किराना व्यवसाई की हत्या की गई. मृतक की पहचान संजय चौधरी किराना व्यवसाई के रूप में हुई.
अपराधियों ने चार लाख रुपए लूटकर की हत्या
आपको बताये कि ये पूरी घटना अहियापुर के सहबाजपुर देर रात की है. जानकारी के मुताबिक किराना दुकान बंद कर घर लौट रहे किराना व्यवसाई संजय चौधरी की अपराधियों ने चार लाख रुपए लूटकर हत्या कर दी.हत्या पिस्टल के बट से सर पर वार र की गई है.अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि कल देर रात अहियापुर के सहवाजपुर में दीपक किराना के मालिक संजय चौधरी अपनी दुकान बंद कर घर आ रहे थे.
ईलाज के दौरान घायल की मौत
आपको बताये कि यह पिता पुत्र दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार थे, अपराधियों ने पहले पुत्र से चार लाख रुपए से भरा झोला छीन लिया और उसके बाद संजय चौधरी के पास आए.संजय चौधरी के पॉकेट में 5 हजार रुपए थे, उसे भी अपराधियों ने लूट लिया. इसी बीच अपराधियों ने संजय चौधरी के सर पर पिस्टल के बट से वार कर दिया, जिनको घायल अवस्था में संजय चौधरी को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
4+