लड़की के भेष में सोशल मीडिया पर रील बनाता था दसवीं का छात्र, जब मां ने किया विरोध तो कर दिया ये कांड

बेगूसराय(BEGUSARAI):आजकल के बच्चों और युवाओं के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वे सोशल मीडिया पर रील, और वीडियो बनाकर जल्दी फेमस होने के चक्कर में पढ़ाई लिखाई भी सही तरीके से नहीं करते है, और जब माता पिता इसका विरोध करते है, तो वे अपनी जान तक दे देते है. एक ऐसा ही हौरान करनेवाला मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आया है.जहां रील बनाने का विरोध करने पर दसवीं क्लास के छात्र ने घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया.इस आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.वहीं छात्र की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
छात्र इंस्टाग्राम और फेसबुक एवं यूट्यूब पर लड़की के भेष में रिल्स बनाता था
बताया जा रहा है कि छात्र इंस्टाग्राम और फेसबुक एवं यूट्यूब पर लड़की के भेष में रिल्स बनाने का काम करता था.मरने से पहले छात्र रिल्स बनाकर घर वापस आया तो मां ने छात्र को डांट फटकार लगाया. इसी से नाराज होकर छात्र ने घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया.वहीं छात्र की आत्महत्या के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया.छात्र का इंस्टाग्राम पर 4 हजार फॉलोअर्स है.जबकि यूट्यूब पर 10 हज़ार सब्सक्राइबर है.वहीं फेसबुक पर भी काफी ज्यादा फॉलोअर्स है.यह पूरा मामला नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है.मृतक छात्र की पहचान दरियापुर गांव के रहने वाले शंभू पंडित का पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है.
पढ़ें मामले पर परिजनों ने क्या कहा
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि अंकित कुमार दसवीं क्लास का छात्र था. अक्सर इंस्टाग्राम फेसबुक यूट्यूब पर रिल्स बनाता था. उन्होंने बताया है कि शनिवार की देर शाम भी वह रिल्स बनाकर अपने घर वापस आया था. तभी खाने के लिए मां अंकित कुमार को डांट फटकार लगाया था.इसी से नाराज होकर अंकित कुमार अपने घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया.गांव का होनहार लड़का था पढ़ाई में भी काफी तेज था.अचानक अंकित कुमार ने क्यों आत्महत्या किया यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा नयागांव थाना पुलिस को दी. मौके पर नयागांव थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार अंकित कुमार का इंस्टाग्राम आईडी रानी एक्टर के नाम से फेमस था. मरने से पहले अंकित कुमार ने 2 घंटा पहले रिल्स बनाकर इंस्टाग्राम फेसबुक और यूट्यूब पर अपलोड किया था, उस रिल्स में ये बोला है कि सच बताना आपको जिससे पहली बार प्यार हुआ था उसका नाम का फर्स्ट लेटर क्या था. इसी लाइन के साथ उसने अपनी लास्ट रिल्स बनाई थी. इस छात्र की आत्महत्या के बाद गांव में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
4+