राजद के खिलाफ तेजू भैया ने छेड़े बगावती सुर, कहा-भाई वीरेंद्र पर होगी कार्रवाई या फिर संविधान की बात बस जुबानी?


पटना(PATNA): भाई वीरेंद्र द्वारा SC-ST अधिकारी को दी गई धमकी पर जहां अब तक आरजेडी नेतृत्व खामोश है, वहीं पार्टी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता तेजप्रताप यादव ने इस मसले पर सीधे सवाल खड़े कर दिए है. तेजप्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखाक्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी?
बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं?
तेजप्रताप ने तंज भरे लहजे में आगे लिखा कि मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया.अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं?संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए.
आरजेडी में अंदरूनी असंतोष
तेजप्रताप के इस बयान से आरजेडी में अंदरूनी असंतोष एक बार फिर सतह पर आ गया है.क्या अब पार्टी अपने ही विधायक पर सख्त कार्रवाई करेगी?या फिर तेजप्रताप की बातें "अंदरूनी नाराज़गी" कहकर टाल दी जाएंगी?मनेर के पंचायत सचिव संदीप कुमार को धमकी देने का ऑडियो वायरल होने के बाद से भाई वीरेंद्र पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. लेकिन अब तक पार्टी की तरफ से कोई ठोस बयान नहीं आया है.
4+