अपने ही छात्र समागम में बाल बाल बचे तेजस्वी, उत्साहित छात्रों ने तोड़ डाला शीशे का गेट


पटना(PATNA): तेजस्वी यादव के युवा संसद में बिहार के कोने कोने से युवा हिस्सा लेने पहुंचे थे. तेजस्वी यादव कार्यक्रम खत्म होने के बाद बाहर निकल रहे उसी दौरान कांच का गेट टूट गया हालांकि तेजस्वी यादव इससे बाल-बाल बच गए.
इससे कोई कार्यकर्ता की हताहत होने की ख़बर नहीं है
पटना के बापू सभागार में आयोजित छात्र संसद से निकलने के दौरान तेजस्वी यादव बाल-बाल बचे. उनके पीछे समर्थको की भीड़ इस कदर सेल्फी लेने के लिए उत्साहित थी कि बापू सभागार के गेट पर लगा शीशे से टकराये और शीशा का गेट टूट गया. हालांकि तेजस्वी यादव को कोई नुकसान नहीं हुआ.
4+