टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 'मोदी सरनेम' को लेकर अदालत की तरफ से जारी सजा के आदेश के साथ लोकसभा सचिवालय की तरफ से सांसदी खारिज करने के नोटिफिकेशन को लेकर बवाल थमा भी नहीं है, कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ एक मामले ने तुल पकड़ ली है.
तेजस्वी ने भी कहा सारे गुजराती ठग
दरअसल तेजस्वी यादव 21 मार्च बजट सत्र के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने मेहुल चोकसी को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने गुजराती समाज को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजराती ही ठग हो सकते हैं. आज के हालात में देखा जाए तो देश में सिर्फ गुजराती ठग होते हैं और उनकी ठगी को माफ किया जाता है. ऐसे ठगों को एलआईसी और बैंक का पैसा दे दिया जाए और वे लोग लेकर भाग जाए तो कौन जिम्मेवार है? तेजस्वी यादव मेहुल चौकसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कस रहे थे. उन्होंने अदानी सहित कई उद्योगपति का नाम भी गिनाए था. अब इस बयान के बाद तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. तेजस्वी के इस बयान पर छत्तीसगढ़ में भी शिकायत दर्ज कराई गई है. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेजस्वी यादव के खिलाफ यह शिकायत हुई है. सर्व गुजराती समाज ने तेजस्वी के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है. सर्व गुजराती समाज समाज के लोगों ने इस बयान को लेकर तेजस्वी के खिलाफ पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है.
1 मई को होगी सुनवाई
तेजस्वी यादव के खिलाफ ये मुकदमा अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में दायर किया गया है. कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए 1 मई की तारीख तय की है. उस दिन कोर्ट ये तय करेगी कि दायर किया गया मुकदमे पर सुनवाई हो सकती है या नहीं. चर्चा इस बात से ज्यादा हो रही है क्योंकि ऐसे ही एक मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से सजा हो चुकी है. हालांकि तेजस्वी का मामले पर फिलहाल कोर्ट का कोई आदेश नहीं आया है. इसी बयान को आधार बना कर दर्ज केस में कहा गया है कि तेजस्वी यादव ने पूरे गुजरातियों का अपमान किया है.
4+