पटना (PATNA): राजनीतिक उठापटक के बीच आज भाजपा ने ‘संकल्प पत्र’ नाम से घोषणापत्र जारी किया है. संकल्प पत्र जारी करने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दस वर्षों में स्वयं सहायता समूहों से जुडी 10 करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है. साथ ही गरीबों के लिए 3 करोड़ और नए घर देने की भी बात कही गई है. वहीं भाजपा के संकल्प पत्र के जारी होते ही बिहार की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.
भाजपा के संकल्प पत्र जारी होते ही तेजस्वी यादव ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
भाजपा के द्वारा जारी घोषणा पत्र पर राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस घोषणा पत्र में कुछ नहीं है, सिर्फ इधऱ-उधर की बाते कहीं गई है. बिहार के गरीब जनता के लिए कुछ नहीं है, बिहार के विशेष पैकेज को लेकर कुछ नहीं किया गया है. सिर्फ और सिर्फ इधर-उधर की बातें कह कर आम जनता को गुमराह किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में नौकरी का वादा नहीं किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जो यह बोल रहे हैं कि हम गरीबों को मुफ्त अनाज दे रहे हैं. यह कांग्रेस के समय से चलता आ रहा है, ऐसे में भाजपा की घोषणा पत्र में नया क्या है. भाजपा केवल और केवल इधर-उधर की बाते कह कर आम जनता को गुमराह कर रही है.
एनडीए के तमाम नेताओं ने राजद के घोषणा पत्र पर किया था पलटवार
वहीं आपकों बता दें कि राजद पार्टी के द्वारा कल घोषणा पत्र जारी किया गया था. राजद का घोषणा पत्र जारी होते ही एनडीए के तमाम नेताओं ने घोषणा पत्र पर पलटवार शुरू कर दिया था. जीतन राम मांझी ने अपने x हैन्डल से राजद पर तंज कसते हुए कहा की घोषणा पत्र में शायद कुछ बातें छूट गई हैं, जैसे भारत में अमेरिका का विलय करेंगें, सूरज पश्चिम से उगाएंगें, समुद्र के पानी को मीठा बना देंगें, पहाड़ हवा में उडेगा. साथ ही उन्होंने कहा की अब जब तेजस्वी यादव जी को पता है कि उनकी सरकार बन ही नही रही तो वह कुछ भी घोषणा कर सकतें हैं. वहीं बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने परिवर्तन पत्र की घोषणाओं का कटाक्ष करते हुए कहा लालू प्रसाद यादव के परिवार ने यह नहीं बताया की एक करोड़ लोगों को रोजगार देने के नाम पर जमीन कितना लेंगे.
4+