पटना(PATNA): युवाओं के बीच तेजस्वी यादव की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है ये तो सभी को पता है. लेकिन लड़कियों के बीच भी तेजस्वी का क्रेज कुछ कम नहीं है. अभी भी तेजस्वी कई लड़कियों के क्रश हैं. आज भी कई लड़कियां तेजस्वी की दीवानी है. इस बात का प्रमाण सरस्वती पूजा के दिन देखने को मिला जब तेजस्वी सरस्वती पूजा के अवसर पर मगध महिला कॉलेज पहुंचे थे. इस दौरान तेजस्वी के साथ सेल्फ़ी लेने के लिए लड़कियों की भीड़ उमड़ पड़ी. तेजस्वी ने भी किसी को नाराज नहीं किया. उन्होंने एक के बाद एक सभी के साथ सेल्फ़ी ली. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं तेजस्वी ने भी अपने सोशल मीडिया हेंडल पर ये वीडियो शेयर की है.
तेजस्वी ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि उमंग, उल्लास और सौन्दर्य ऋतु के आगमन पर्व बसंत पंचमी और माँ सरस्वती पूजा के शुभ मुहूर्त पर मगध महिला कॉलेज में छात्राओं और युवा बहनों के आमंत्रण पर उनके बीच पहुंचा. उनका उत्साह देख मन प्रफुल्लित हो गया. दरअसल, गुरुवार को बसंत पंचमी के त्योहार पर पटना के मगध महिला कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पूजा में शामिल होने कॉलेज पहुंचे. पूजा खत्म होने के बाद जब तेजस्वी निकलने लगे तो लड़कियो ने उन्हें घेर लिया और उनमें तेजस्वी के साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ लग गई.
4+