छपरा (CHAPRA) : बिहार में शराबबंदी है. यह एक ऐसा सच है जिस पर शायद ही कोई विश्वास करता हो. सभी को यह तो पता है कि बिहार के सभी राज्य में अंदर ही अंदर शराब की कालाबाजारी हो रही है. लेकिन अवैध शराब का धंधा करने वाले कारोबारी और शराब की तस्करी करने वाले तस्करों का हौसला भी काफी बुलंद है. इन्हें न सरकार का डर है और न ही पुलिस-प्रशासन का. ऐसा ही एक मामला छपरा जिले से सामने आया है. यहां अवैध शराब के तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ही हमला हो गया. हालांकि पहले तो पुलिस इन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफल रही लेकिन हिरासत में आने के बाद शराब तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और फरार हो गए. यह घटना छपरा के भगवान बाजार थाना के क्षेत्र की बताई जा रही है.
क्या है मामला
शराब तस्कर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला कर शराब तस्करों ने तीन पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. बता दें कि इस दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की गई. घटना भगवान बाजार थाना के मासूमगंज मोहल्ले की बताई जा रही है. यहां पुलिस शराब की सूचना पर छापेमारी के लिए पहुंची थी और शराब बरामद भी कर लिया था लेकिन तभी शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें पुलिस के 3 जवान जख्मी है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार मौके पर दोनों तरफ से फायरिंग की गई. पुलिस फिलहाल इलाके में छापेमारी में जुटी है. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 4 से 5 की संख्या में शराब तस्करों ने पुलिस पर हमला किया था. घटना के बाद इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है.
4+