राहुल गांधी के पीएम चेहरा को लेकर स्पष्ट नहीं है बिहार के नेताओं के सुर, जानिए किसने क्या कहा
![राहुल गांधी के पीएम चेहरा को लेकर स्पष्ट नहीं है बिहार के नेताओं के सुर, जानिए किसने क्या कहा](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/22611/.jpg)
बिहार (BIHAR): राहुल के नाम पर असमंजस में दिखे तेजस्वी यादव. आज पत्रकारों ने जब तेजस्वी से ये पूछा की क्या राहुल गांधी को 2024 के लिए पीएम का चेहरा माना जा सकता है. तो इसपर तेजस्वी ने कुछ गोल मोल बयान देकर किनारा कर लिया। टेजवी ने कहा की अभी कुछ भी नहीं है की कौन पीएम का चेहरा बनेगा. ये सब मिल बैठ कर तय करेंगे. ऐसे अचानक पूछने पर कैसे कोई बता सकेगा. बता दें राहुल गांधी के पीएम चेहरा के सवाल पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा की सब लोग का अपना-अपना इच्छा होता है, सब लोग अपना बोलता है. नीतीश जी ने साफ स्पष्ट कहा है उनका जो मोटिव है ज्यादा से ज्यादा अपोजिशन को साथ करके चुनाव लड़े. राहुल गांधी के नाम पर सहमति को लेकर के तेजस्वी ने कहा सब लोग बात करेगा तब ना, अभी किसी के नाम पर , क्या होगा क्या नहीं टाइम सब बताएगा.
नीतीश ने जताई सहमति
राहुल गांधी के पीएम चेहरा के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ठीक ही है इसमें कौन सी बुराई है. हम लोग इंतजार कर रहे हैं, बाकी सब पार्टियों से बातचीत किए हैं एक साथ मिल जुल कर काम करने का और आगे करने का. नीतीश कुमार ने कहा जहां तक सवाल है उन्हीं लोगों को तय करना है, मेरे बारे में झूठ चलता है, हमारी इच्छा नहीं है. हमारी इच्छा इतनी है कि अधिक से अधिक पार्टियां मिलजुल कर चलें. आपस की सहमति के साथ देश के विकास के लिए योजनाएं हम लोग तैयार करेंगे, नीतीश कुमार ने कहा पहले एक साथ बैठे, वह बने हमें कोई दिक्कत नहीं है. वहीं जेपी नड्डा के बिहार आने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा सबको पता चल गया है कि हम घूम रहे हैं, जेपी नड्डा पर कुछ कहना नहीं है हमको, पटना से रिश्ता है उनका. नीतीश कुमार ने अपनी यात्रा को लेकर के कहा हम पूरे बिहार की सेवा में काम कर रहे हैं, बिहार के लिए क्या काम किया गया है उसको हम लोग देखेंगे और क्या काम करने की जरूरत है वह देखेंगे. नीतीश कुमार ने कहा मेरी ख्वाहिश कुछ नहीं है सिर्फ जनता की सेवा करना है.
बार बार ये सवाल क्यों: गुर्जर चौधरी
राहुल गांधी के पीएम चेहरा के सवाल पर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा नीतीश कुमार ने खुद बता दिया कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है उसके बावजूद भी बार बार पूछ क्यों रहे हैं. गुर्जर चौधरी ने कहा कि जब उन्होंने खुद कह दिया कि हम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं तो बार-बार यह प्रश्न उठाने का मकसद क्या है.
4+