पटना(PATNA): बिहार के डिप्टी सीएम अभी एक्शन मोड में है. अभी दो दिन पहले उन्होंने रैन बसेर जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया था. इसके साथ ही अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया था. वहीं फिर गुरुवार की देर रात भी तेजस्वी पटना की सड़कों पर निकल गए. इस बीच उन्होंने फिर रैन बसेरा का निरीक्षण किया. इसके बाद वे पटना के हड़ताली मोड़ पहुंचे. हड़ताली मोड़ के नजदीक निर्माणाधीन पुल के कारण मछली मार्केट में मछुआरों की दुकानें तोड़ी गयी थी. उसी स्थान के पास एक नई जगह चिन्हित कर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के द्वारा पक्की मछली मार्केट का निर्माण करा सभी को पुनर्स्थापित किया गया है ताकि उनकी आजीविका पूर्व की भांति चलती रहे. गुरुवार देर रात डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मछली मार्केट का निरीक्षण कर मछली बेचने वालों भाइयों की समस्याओं को सुन उनका ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया. तेजस्वी के इस काम से मछुआरा समाज में काफी खुशी देखने को मिली.
दो दिन पहले भी रैन बसेरा का किया था निरीक्षण
बता दें कि मंगलवार आधी रात को तेजस्वी पटना की सड़कों पर फुटपाथ किनारे सोने वालों को कंबल बांटते नज़र आए थे. तेजस्वी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आश्रय स्थल पर एक बॉक्स बनाइये जहां लोगों की जो समस्या हो वो वहां लिख के दे सके. साथ ही तेजस्वी ने फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़े जगह में महिलाओं के लिए अलग निःशुल्क अस्थाई स्थल बनाने के भी निर्देश अधिकारियों कोयुवा तेजस्वी के साथ सेल्फी लेते नज़र आए.
4+