खगड़ियाKHAGARIYA):बिहार के मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बीजेपी की तीन राज्यों में हुई जीत पर हमला किया है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी भले ही एमपी,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव जीत गई हो, लेकिन 2024 के चुनाव में बिहार में बीजेपी का सूपड़ा साफ होना तय है.
तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर तेजप्रताप का प्रहार
वहीं आगे तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन मजबूत है. चुनाव में जीत, हार लगी रहता है, लेकिन कांग्रेस ने तेलांगना में शानदार प्रदर्शन किया है.आनेवाले समय में इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनेगी.ये मेरी भविष्वाणी है.
बीते कल एमपी,राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलांगना में हुए चुनाव के नतीजे आये
आपको बताये कि बीते कल एमपी,राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलांगना में हुए चुनाव के नतीजे आये. जिसमे बीजेपी ने तीन राज्यों में प्रचंड जीत हासिल की. वहीं तेलांगना में कांग्रेस ने जीत दर्ज की.तीन राज्यों में जीत हासिल करने पर एक तरफ जहां बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता खुश है, तो वही विपक्ष के नेता लगातार इस जीत पर बयानबाजी कर रहे हैं.
4+