बिहार में शिक्षकों को नौकरी मांगने पर मिली लाठी, जानिए प्रदर्शनकारियों ने क्यों किया बवाल


पटना(PATNA): एक बार फिर नौकरी मांगने पर अभ्यर्थियों को मिली है प्रशासन की लाठी. जी हां सातवें चरण की बहाली की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना में एक बार फिर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. सीटीईटी पास अभ्यर्थी पिछले कई महीनों से बहाली की मांग कर रहे हैं. इस बीच आज दो घंटे से पटना के डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया. बता दें कि तीन महीने पहले भी पुलिस ने पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया था. उस दौरान पटना के एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) केके सिंह ने खुद सड़कों पर उतर तिरंगा लिये शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठी चार्ज किया था. इसमें अभ्यर्थी घायल हो गया. इसका संज्ञान लेते हुए पटना प्रशासन ने उन्हें जांच के बाद संस्पेड कर दिया था.
शिक्षक अभ्यर्थी, नीतीश और तेजस्वी से नौकरी की कर रहे मांग
बता दें आज से बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है. विपक्ष सरकार को अलग अलग मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है. एक तरफ जहां पुलिस मित्र अपनी मांगों को लेकर मंगलवार की सुबह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर घेराव करते दिखे. वहीं दूसरी तरफ आज एक बार फिर 7वें चरण के शिक्षक की बहाली को लेकर CTET & BTET शिक्षक अभ्यर्थियों ने पटना के डाक बंगला चौराहा को जाम करते हुए पटना के सड़कों आंदोलन पर चलाया. शिक्षक अभ्यर्थीयों ने सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वही पुरानी है मगर मंत्री के बदलते ही सरकार का रवैया भी बदल चुका है. हम सरकार से सिर्फ यह मांग कर रहे हैं कि सातवें चरण की जो शिक्षक बहाली प्रक्रिया है उसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए. शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि वह लाठी डंडे खाने के लिए सड़कों पर नहीं उतरे हैं सिर्फ उन्हें एक अद्ददत नौकरी की जरूरत है.
मामला हुआ गंभीर, शिक्षक और सरकार आमने सामने
वहीं प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि तेजस्वी यादव ने जो 10 लाख नौकरी देने की बात की थी, वो अपना वादा पूरा करें. नहीं तो इसी तरह आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि आंदोलन के बाद भी कोई शिक्षा विभाग का अधिकारी सुध लेने वाला नहीं है. अगर उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी तो आगे आंदोलन और भी उग्र होगा. बता दें इस सर्द भरी ठंड में प्रदर्शनकारियों के साथ आए छोटे-छोटे बच्चे भी साथ रहे. इसी बीच पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे मामला और गंभीर होता जा रहा. बिहार सरकार और शिक्षक अभ्यर्थियों का ये टकराव पहले भी तूल पकड़ चुका है ऐसे में इनपर हुए लाठीचार्ज से सियासत गरमा गई है.
4+