मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR):बिहार में इन दिनों बयानबाजी का बाजार गर्म है. जिसमे पक्ष-विपक्ष के नेता एक-दुसरे पर तीखी बयानबाजी करने से नहीं थक रहे हैं. जिसमे 24 अप्रैल को मुजफ्फरपुर में दिनकर जयंती पर पहुंचे. पूर्व उपमुख्यमंत्री तरकीशोर प्रसाबिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकीशोर प्रसाद ने भी जीतनराम मांझी के राम भगवान को नहीं माननेवाले बयान पर पलटवार किया हैं. और कहा हैं कि जीतनराम मांझी उम्र के जिस पड़ाव में हैं. वहां इस तरह का बयान आ ही जाता है. प्रभु श्रीराम जन-जन में विराजमान हैं. उनके प्रति इस तरह के बयान से उन्हें बचना चाहिए. भारत के आमजन पर और प्रभु श्रीराम पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन मांझीजी को इस तरह के बयान से बचना चाहिए.
प्रधानमंत्री के रूप में नीतीश को कोई स्वीकार नहीं करनेवाला
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जिन दायित्वों का निर्वहन करने के लिए महागठबंधन के साथ गए हैं. और एनडीए को छोड़े हैं. उनके जितने भी साथ दल हैं. सभी अपने अपने हिसाब से चल रहे हैं. और प्रधानमंत्री के रूप में इन्हे कोई स्वीकार नहीं करनेवाला है.
नीतीश कुमार का सपना कभी नहीं होगा पूरा
जब बिहार में जनता दल यूनाइटेड के सहारे अपनी अकेले सरकार नही बना पाए. वो केंद्रीय एकता की बात करते हैं. बिहार के पक्ष में उन्होंने कभी केंद्र सरकार से बात नहीं किया है. इससे बिहार का भला नहीं होनेवाला है. केवल केंद्रीय एकता की बात करते रहेंगे. भगवान उनको सद्बुद्धि दे. उनका सपना कभी पूरा नहीं होनेवाला है.
4+