बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में आज उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया जब बरौनी अंचलाधिकारी के गाड़ी में टैंकलॉरी ने जबरदस्त धक्का मार दिया. इस हादसे के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. एनएच 31 पर काफी भीड़ लग गई. इस हादसे में बरौनी के अंचलाधिकारी सुमन कुमार एवं उस गाड़ी पर बैठे तीन पुलिसकर्मी सहित एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सुशील नगर स्थित एनएच 31 के समीप की है. इस हादसे में घायल व्यक्ति सीओ सुमन कुमार एवं पुलिस जवान अनिल कुमार सिंह उदय कुमार झा ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार है. घायल पुलिसकर्मी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेजरी से इंटरमीडिएट का परीक्षा प्रश्न पत्र लेकर सेंटर पर पहुंचाने जा रहे थे तभी सुशील नगर के पास तेज रफ्तार टैंकलॉरी ने जबरदस्त गाड़ी में धक्का मार दिया. गाड़ी पर बैठे सीओ सुमन कुमार एवं तीन पुलिसकर्मी सहित ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल इस घटना के बाद सभी घायल को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी इलाजरत है. वहीं इस घटना के बाद एनएच 31 पर घंटों तक जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल थाने पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह एनएच 31 पर से गाड़ी को हटाकर जाम को छुड़ाया.
4+